Hemant Soren अकेले ही क्‍यों ले रहे हैं शपथ? 4-1 फॉर्मूले को लेकर फंसा पेंच!

Jharkhand New CM: हेमंत सोरेन आज शाम चार बजे झारखंड के 14वें मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं. रांची के मोरहाबादी मैदान में इंडिया गठबंधन दिग्‍गजों के बीच वह शपथ ग्रहण करेंगे. राहुल गांधी, ममता बनर्जी, तेजस्‍वी यादव समेत इंडिया गठबंधन क

4 1 1
Read Time5 Minute, 17 Second

Jharkhand New CM: हेमंत सोरेन आज शाम चार बजे झारखंड के 14वें मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं. रांची के मोरहाबादी मैदान में इंडिया गठबंधन दिग्‍गजों के बीच वह शपथ ग्रहण करेंगे. राहुल गांधी, ममता बनर्जी, तेजस्‍वी यादव समेत इंडिया गठबंधन के कई दिग्‍गज इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंच रहे हैं. इन सबके बीच ये कहा जा रहा है कि हेमंत सोरेन आज अकेले ही मुख्‍यमंत्री पद की शपथ क्‍यों रहे हैं. उनके साथ कोई अन्‍य विधायक मंत्री पद की शपथ नहीं लेगा. इसी बात से सवाल उठ रहा है कि जब इंडिया गठबंधन को इतना शानदार बहुमत मिला है तो हेमंत सोरेन अभी तक मंत्रिमंडल फाइनल क्‍यों नहीं कर सके?

कहां फंसा है पेंच? 81 सदस्‍यीय विधानसभा में हेमंत सोरेन की झामुमो को 34, कांग्रेस को 16, आरजेडी को 4 और माले को दो सीटों पर कामयाबी मिली है. इस तरह इंडिया गठबंधन ने 56 सीटें जीती हैं. दरअसल सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि सभी घटक दल मंत्रिपरिषद में जगह चाह रहे हैं. इस वजह से ही अभी तक मंत्रियों के नाम फाइनल नहीं हो पा रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक सबसे तगड़ा पेंच कांग्रेस की तरफ से फंसा है. पहले कांग्रेस ने डिप्‍टी सीएम की डिमांड की थी लेकिन हेमंत सोरेन ने उस मांग को स्‍वीकार करने से मना कर दिया. उसके बाद कांग्रेस अपनी 16 सीटों को देखते हुए 4:1 फॉर्मूले की बात कह रही है. सूत्रों के मुताबिक इसका मतलब ये है कि हर चार विधायक पर एक मंत्री पद की डिमांड की जा रही है. इस तरह कांग्रेस 4 मंत्री पद चाहती है. आरजेडी और माले भी मंत्री पद को लेकर इच्‍छुक हैं.

Priyanka Gandhi ने ली संसद में शपथ, सदन में अन्‍य 'परिवारों' का हाल भी जानिए

यदि कांग्रेस वाले फॉर्मूले को लागू किया जाए तो आरजेडी को एक मंत्री पद मिल सकता है लेकिन माले को मंत्री पद नहीं मिल सकेगा. इन्‍हीं सब चीजों को लेकर अभी मंथन चल रहा है और कोई एक सर्वसम्‍मति फॉर्मूला निकालने का प्रयास किया जा रहा है. इस देरी के कारण ही अभी मंत्री पद को लेकर नाम फाइनल नहीं हो सके हैं. लिहाजा हेमंत सोरेन फिलहाल मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं और उसके बाद मंत्रिपरिषद का गठन किया जाएगा.

इस बारे में कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने कहा है कि गुरुवार को हेमंत सोरेन मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उसके बाद विधानसभा का एक विशेष सत्र बुलाया जाएगा. उस दौरान ही कैबिनेट का विस्‍तार होगा.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

जम्मू-कश्मीर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए

News Flash 28 नवंबर 2024

जम्मू-कश्मीर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए

Subscribe US Now